अपकेंद्र, प्रयुक्‍त, पूरी तरह रिकन्डीशन्ड

सेन्‍ट्रीमेक्‍स को प्रयुक्‍त सामान की सुपुर्दगी करने में विशिष्‍टता प्राप्‍त है। किंतु इसका यह कार्यक्षेत्र पूर्णरूपेण पुनरोद्धारित अपकेंद्रक तक ही सीमित है जैसे अपकेंद्रीय विभाजक, अपकेंद्रीय डिकेन्‍टर्स और अग्रणी निर्माताओं से प्राप्‍त कुछ अन्‍य सामान आदि।

हमारे स्‍टॉक में 800 से अधिक प्रयुक्‍त अपकेंद्रक उपलब्‍ध हैं: इनमें मुख्‍य तौर पर वेस्‍टफालिया सेपरेटर, अल्‍फा लावल और टेटरा पैक जैसे निर्माताओं के विभाजक हैं। इन मशीनों का उपयोग द्रव्‍यों की सफाई, तरल मिश्रणों को अलग करना व सस्‍पेन्‍शन में बदलाव हेतु किया जाता है। इसके अतिरिक्‍त प्रोसेसिंग के बाद मशीन को बंद किए बिना सीआईपी क्‍लीनिंग भी की जा सकती है।

वेस्‍टफालिया सेपरेटर, अल्‍फा लावल, फ्लोटवेग और शार्पल्‍स जैसे निर्माताओं द्वारा निर्मित हमारे डिकेन्‍टर्स ठोस की अधिक मात्रा वाले द्रव्‍यों के लिए अनुप्रयोग खोजते हैं। ये मशीनें 60 प्रतिशत तक ठोस सामग्री सहित सस्‍पेन्‍शन से ठोस पदार्थ निष्‍काषित करती रहती हैं तथा द्रव्‍यों की सफाई करती हैं (2 फेस डिकेन्‍टर्स), ठोस पदार्थ का वर्गीकरण करती हैं (2 फेस डिकेन्‍टर्स), और दो तरल तत्‍वों सहित सस्‍पेन्‍शन से ठोस पदार्थ अलग करती हैं जिसके अंतर्गत ये मशीनें किसी अपकेंद्रीय विभाजक की भांति (3 फेस डिकेन्‍टर्स) तरल फेस को हल्‍के से भारी तत्‍वों में परिवर्तित करती हैं।

यही नहीं, हम क्रॉस मेफी - केएमपीटी, सिबटेकनिक, हेन्‍केल, शार्पल्‍स आदि निर्माताओं से परत निवारक अपकेंद्रक, धक्‍का देने वाले अपकेंद्रक, इनवर्टिंग फिल्‍टर अपकेंद्रक, कोन्‍टूरबेक्‍स आदि मंगवाकर उनकी सुपुर्दगी भी करते हैं।

हमने विभिन्‍न प्रकार के कार्यों के लिए उपरोक्‍त वर्णित मशीनें उपलब्‍ध करा रखी हैं जैसे-:

  • पेयपदार्थ उद्योग (बीयर, शराब, जूस आदि की सफाई)
  • डेयरी (क्रीम अलग करने वाला यंत्र, बेक्‍टोफ्यूज, दूध, एन्‍जाइम आदि की सफाई करने वाला)
  • खाद्य उद्योग (खमीर, स्‍टार्च, खाद्य पदार्थ आदि का उत्‍पादन)
  • तेल व वसा उद्योग
  • रसायन एवं फार्मासियुटीकल उद्योग व बॉयोटेक्‍नोलॉजी
  • बेकार पानी एवं कीचड़
  • और अन्‍य उद्योग


उपरोक्‍त वर्णित अपकेंद्रकों में हाल ही में निर्मित पीएलसी-कंट्रोल यूनिटें (सीमेन्‍स एस7) लगाई जाएंगी जिन्‍हें आसानी से वर्तमान केंद्रीय नियंत्रण प्रणाली के साथ जोड़ा जा सकता है। सामान सौंपने से पहले उस सामान की हमारे जांच केंद्र पर उसकी जांच की जाती है जिसके अंतर्गत हम संपूर्ण कार्य की जांच कर कंपन संबंधी आंकड़ों का रिकार्ड रखते हैं। सफल जांच के बाद यांत्रिक वारंटी के साथ हम पूर्णरूपेण पुनरोद्धार की गई मशीनों की सुपुर्दगी देते हैं।

इससे आपको उच्‍च स्‍तर की विश्‍वसनीयता और सुपुर्द की गई मशीनों की उपयुक्‍त कीमत और उनकी कार्यक्षमता का अनुपात प्राप्‍त होता है। इस दृष्टिकोण के लिए धन्‍यवाद। प्रयुक्‍त की गई हमारी मशीनरी अब किसी भी उत्‍पादन संयंत्र की अभिरूचि बन गई है। देश-विदेश में विभिन्‍न उत्‍पादन इकाईयों वाले हमारे लघु एवं ‘’वैश्विक स्‍तरीय’ संतुष्‍ट ग्राहक इसकी पुष्टि कर सकते हैं।

सेन्‍ट्रीमेक्‍स ‘विंकेल्‍हर्स्‍ट ट्रेनटेकनिक कंपनी की स्‍थापना मि. स्‍टीफन विंकेल्‍हर्स्‍ट ने 1978 में की थी जिन्‍होंने इससे पहले 20 साल तक (1958-1978) वेस्‍टफालिया सेपरेटर नामक कंपनी के लिए काम किया था। हमारे पास प्रेरित और लोचशील सदस्‍यों का एक दल है। इसलिए कृपया हमसे बात करें और हमारे 50 साल से अधिक अनुभव का लाभ उठाएं।

साइट देखते समय आपको समस्‍त सूचना अंग्रेज़ी में ही दिखाई देगी। इसके अतिरिक्‍त हमसे संपर्क करते समय समस्‍त पत्राचार भी अंग्रेजी में ही किया जाना चाहिए।